Friday, December 21, 2012

"ये हो क्या रहा है" को  हुए पूरा एक साल हो गया
नौटंकीबाज का "कारवां" ना  जाने कहा खो गया

काली साली वो "old monk"  और चार की चाल
वो चमकता चाँद और " coincidence " का बवाल

"logical " बातों से दारू की "insult " करवाना
सत्तू के आने से  "street light " का बुझ जाना

पांडे के छत पर आने पर वो पुराना वाला प्रोग्राम
दूरबीन का इन्तेजाम और अंकल आंटी का मकान

वो मल्लिका और राजा के प्यार का "official drama "
और फेसबुक के "pics" देखकर अर्चना का चिड  जाना

याद है pd  की वो " urban apple " वाली कहानी
उसकी  "self  loving " बातों से  सत्तू की हैरानी

हर बार पांडे की "maths -2" की किताब का खो जाना
"साला" pd की हरकतों का पांडे की समझ में न आना

नयी ड्रेस में अर्चना का सुबह सुबह घर पर  आना
 पासी  और  अर्चना की "chemistry " का पुराना फ़साना   

घास में लेटे कुत्ते "PVR" और "beautiful red " कार
सत्तू के परांठे और पासी की "anniversary" बेकार

 पूरा किवाड़ बंद कर दीदी का झाड़ू लगाना
"sensuous" दीदी पर सत्तू का  फिसल जाना

 दीदी की "accent" में भूत पिशाच का बवाल 
वो "बूढ़ा टीचर", लम्बी दाढ़ी और सफ़ेद बाल 

याद है करा लंच "pd" कैसा लगा "pd" 
और वो पांडे भाई का "क्यों किया" "pd"

pd की हरकतों से पांडे  भाई का सनक जाना
क्यूंकि "I hate you pande" pd का चिल्लाना

और भूत के इन्तेजार में रात भर जागना
राजा और सत्तू का विकेट लेकर भागना

"कहाँ मर गयी" याद है वो  मम्मी की आवाज
 " मार डालूंगी तुझे"  बोलती देविका का अंदाज

"ये हो क्या रहा है" को हुए पूरा एक साल हो गया

नौटंकीबाज का "कारवां" ना जाने कहा खो गया

 फिर एक बार अभिनय का वो "अंकुर" फूटे
और रंगमंच पर मिले सब जो साथी छूटे
 









Saturday, December 1, 2012

ट्विटर युग की रामायण

ट्विटर युग में केकयी ने मंथरा दासी का  मेसेज  "retweet"  किया
कोप भवन जा  बैठी वो जब दशरथ जी  नें पढ़  कर  " detweet " किया

 पर जब दशरथ जी नें @manthra  और @kakeyi को ब्लॉक कर दिया
अब तो हद हो गयी, ककेयी नें अपना  फेसबुक स्टेटस "update" किया

शाम को जब दशरथ नें "@kakeyi waaaaaaassuuup" ट्वीट किया
दशरथ को केकयी का " I am at kop bhawana" स्टेटस दिखाई दिया

वहां दशरथ से "want 14 years  exile for @rama"  केकयी ने बोला
केकयी एंड फ्रेंड्स नें  "King bharata" नाम से एक "fan page " खोला 

" also no internet for 14 years " दशरथ की "wall " पे ये पोस्ट किया
"too much" बोले  दशरथ जी  और राम जी को "3g usb dongle" दिया

केकयी ने फिर फेसबुक पे  "14 year exile for rama"  इवेंट क्रिएट  किया
भरत "disliked event " पर सीता और लक्ष्मण "bro" ने ज्वाइन किया

भरत  ने फेसबुक पर राम जी की चरण पादुका का "cover photo" लगाया
ऑनलाइन रहकर राम जी को " skype " से राज करने का तरीका बताया

पर राम जी नें रिक्वेस्ट को "decline" किया और "exile" को प्रस्थान किया
और चित्रकूट जाकर अपना  पुराना  facebook और twitter "suspend " किया 

एक दिन सूपर्णखा नें "facebook"  पे राम लक्ष्मण  को देख लिया
मोहित हो कर "photoshop" में एडिट कर अपना  pic "update" किया

" happilly married"  राम जी नें उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट  को रिजेक्ट किया
"try  my  bro" सिंगल और सुंदर है कहकर उसको " provoke " किया

लक्ष्मण "angry birds" खेल रहे थे जब वो गुलाब का फूल लेकर आई
"faling to beat top score" क्रोधित लक्ष्मण से उसने  अपनी नाक कटवाई

उस दिन राक्षस साम्राज्य का ये "hot topic of the day" बन गया
" this is brutal" tweeted @ravana और उनका दुश्मन बन गया

एक दिन रावण  ने फेसबुक पे सीता जी की "recent pics" देखी
और "wall"  पे "wanna be friend" लिखा और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी

" you look scary dude, don't beleive you ", ना समझो हमको भोली
  नो फ्रेंडशिप to a guy with ten "face"book एकाउंट्स ये सीता बोली

ravana followed @maricha और  "need your help bro" ट्वीट किया
और @maricha ने एक  "fake golden deer" गेम बनाके रावण को दिया

"he deceived ram ji in the deer game" और वो उसके लास्ट लेवल में फस गए
राम जी की मदद को लक्ष्मण जी  लक्ष्मणरेखा  "app activate" करके चल दिए

रावण की रिक्वेस्ट पर सीता "deactivated" लक्ष्मणरेखा और धोखा खाया
सीता ने राम को "call " किया " no network" मोबाइल पर मैसेज आया

वापस आ सीता को न पाकर "this is cheating man"  राम जी ने ट्वीट किया
दक्षिण की ओर जाते हुए "he broke my GPS device" @jatayu ने रिप्लाई किया

@hanumana with "ten thousand follower on twitter" को राम ने फॉलो किया
रावण  ने मेरी सीता का हरण किया "want help from you buddy" ट्वीट  किया

"hanuamana said, will help to bring seeta back"  राम जी को वादा किया
और सीता की खोज में लंका जाकर "lanka on fire" स्टेटस अपडेट किया

" Rama is great "@vibhishana updated, रावन ने उसको "kick " किया
@ravan blocked him from twitter "let's have a war bro" ट्वीट  किया

लक्ष्मण घायल हुए बाण  से, "gotcha one down" मेघनाद ने शोर मचाया
हनुमान जी googled "sanjiwani buti"  जब लक्ष्मण को होश न आया

राम ने रावण  पर तीर चलाया "oh shit that was close" विभीषण ने कहा
now don't wait bro just hit above the belt, राम जी को "instruct" किया

"Demon ravana is dead" और  "great rama won" ट्वीटर पर ये टॉपिक छाये
"Ayodhaya I am coming" ट्वीट करके @rama पुष्पक विमान से वापस आये


















Thursday, November 8, 2012



रंजो गम की इस दुनिया में , न जाने कितनी वजहें है मुस्कुराने की
हसीन लम्हों से दिलशाद है जिंदगी, बस हमें आदत है भूल जाने की


जिसे देखो परेशां नजर आता है ,  नाराजगी है अब फितरत ज़माने की
किससे नाराज है  जानते ही  नहीं,  बस   नुमाइश है  बेबसी  जताने  की


अक्सर चेहरों पे लगे नकाब हँसा करते है, फरेब के इस बाज़ार  में
बहुत मुश्किल है अब गुल की पहचान , बहुत कांटे है इस गुलज़ार में

मुझसे ग़मगीन कौन होगा दुनिया में  , मेरा गम सबसे संगीन है
ये  दर्द तो बस  एक बहाना है  , एक फरेब है अपनों को आजमाने का






Saturday, November 3, 2012

घोटालो का बाजार गर्म है

घोटालो का बाजार गर्म है , आरोपों के इस दौर में सत्ता बेशर्म है
नेता जी बोले की गलत क्या है, आरोप लगाना तो इनका धर्म है

इसमें कोई सच्चाई नहीं है ,सब के सब ये आरोप बेबुनियाद
आजकल कितना कुटिल लगता है ये किसी मंत्री का संवाद

सुनते ही समझ जाइये की किसी घोटाले की खबर छाई है
सफाई देते नेता जी और समर्थन में पूरी पार्टी आई है

देखिये हम निष्पक्ष और न्यायिक जांच की मांग करते है
आजकल ये शब्द चमचो और प्रवक्ताओ को बड़े प्रिय लगते है


घोटालो का बाजार गर्म है , आरोपों के इस दौर में सत्ता बेशर्म है
नेता जी बोले की गलत क्या है, आरोप लगाना तो इनका धर्म है

मनगढ़त है ये सब आंकड़े ये हिसाब , सब आरोप है निराधार
नेता है व्यापारी भी पर सफ़ेद है हमारा काले कोयले का व्यापर

ये शब्द सुनते ही वर्मा जी बोले आज किसकी बारी है
किसका दामाद किसका साला है, मंत्री है की व्यापारी है

मैं समाजसेवी हूँ , व्यर्थ है आरोप और कथित भ्रष्टाचार
समाज की सेवा की आड़ में काला है इनका कारोबार


घोटालो का बाजार गर्म है , आरोपों के इस दौर में सत्ता बेशर्म है
नेता जी बोले की गलत क्या है, आरोप लगाना तो इनका धर्म है

सुना है पार्टी ने नेताओ के लिए कोई कोचिंग सेण्टर खोला है
लगता है भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने के लिए हल्ला बोला है

नहीं हैरान मत होना इस संस्थान का उद्देश्य कुछ और है
यहाँ पढने वालो नेताओ के पास सब आरोपों का तोड़ है

आप इनको किसी भी चैनल पर बहस करते पाएंगे
सब रट्टू तोते की तरह घंटो एक ही बात दोहरायेंगे


घोटालो का बाजार गर्म है , आरोपों के इस दौर में सत्ता बेशर्म है
नेता जी बोले की गलत क्या है, आरोप लगाना तो इनका धर्म है

मुस्कान के साथ मंत्री जी बोलते है की कोर्ट में जायेंगे
मानहानि  का मुकदमा करके तुमको जेल भिजवाएंगे

स्वयं को छोड़ सभी को को नैतिकता का पाठ पढाते है
हम व्यर्थ गंगा नहाते है इनके पाप तो नोटों से धुल जाते है

कर्णप्रिय थे जो शब्द अब कर्कश और कटु लगते है
जो थे आदर्श कभी वो नेता अब दानव से दिखते है


घोटालो का बाजार गर्म है , आरोपों के इस दौर में सत्ता बेशर्म है
नेता जी बोले की गलत क्या है, आरोप लगाना तो इनका धर्म है

पांच साल लुटने के बाद भी अगले पांच सालो के लिए तैयार है
नेताओ से लुटना तो अब जैसे हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है

गलत तो मैं और आप है जो इन सबके बीच उम्मीद लगाये है
परिवर्तन हो इस व्यवस्था में आशाओं की ज्योति जलाये है

हम सब स्वयं को छोड़ सारी दुनिया से आस लगाते है
लिविंग रूम में बैठ के जग परिवर्तन के सपने सजाते है


घोटालो का बाजार गर्म है , आरोपों के इस दौर में सत्ता बेशर्म है
नेता जी बोले की गलत क्या है, आरोप लगाना तो इनका धर्म है